सिख समाज के जत्थे को बैसाखी पर गंगा स्नान करने से पुलिस प्रशासन के द्वारा रोका गया

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। 14 अप्रैल को बैसाखी के उपलक्ष में सुबा सिंह ढिल्लों और जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री के नेतृत्व में सिख समाज का एक जत्था दिनारपुर गुरुद्वारे से हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करने के लिए और गुरुद्वारा श्री ज्ञान गोदड़ी माथा टेकने और अरदास करने के लिए रवाना हुआ लेकिन रास्ते में डांडी चौक पर पुलिस प्रशासन के द्वारा बैरिकेट लगाकर रोक दिया गया रोके जाने पर जत्थे ने आक्रोश प्रकट करते हुए इसे

अधिकारों का हनन करार दिया। जिसके दौरान भारतीय किसान यूनियन हरिद्वार के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने बताया की गुरु का घर सबका सांझा होता है वहां पर कोई भी आ-जा सकता है खा-पी सकता है और जहा पर किसी को भी आने से रोक नहीं जाता और सरकार हमारे गुरुद्वारे को बनाने नहीं दे रही है जबके हम सबके साथ मिलकर समाज की सेवा करना चाहते हैं। हम केवल अपना हक-अधिकार मांग रहे है। बैसाखी के पर्व पर हम हरिद्वार हर की पौड़ी पर जाकर स्नान और अरदास करना चाहते थे जोकि प्रशासन हमें करने से रोक रहा है रोके जाने पर जत्थे में शामिल लोगों ने कहा के हम ज्ञान गोदरी गुरूद्वारा साहिब लेकर रहेंगे और और पूरा दिन धरना देने की बात रखी जिसके उपरांत चाय

नाश्ता भी वही बैठ कर किया और बाद में पुलिस प्रशासन के साथ हुई करीब एक घंटे की वार्ता के बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर जत्थे मे शामिल लोग वापस लौट गए। ज्ञापन में लिखा गया के गुरुद्वारा ज्ञान गोदरी साहब में हरिद्वार हर की पौड़ी पर गुरु नानक देव जी ने आकर ज्ञान दिया था वहां पर हमारा ऐतिहासिक गुरुद्वारा जो 1984 में सौंदर्य करण के नाम पर तोड़ दिया गया था जिसके लिए हम तभी से संघर्ष कर रहे हैं हमारा गुरुद्वारा जहां था उसी जगह पुन निर्माण कराया जाए क्योंकि गुरुद्वारे में बाहर से आने वालो के लिए लंगर भंडारे की व्यवस्था रहती है हम सब 36 बिरादरी आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारे गुरुद्वारे का निर्माण कराया जाए हम आपके आभारी रहेंगे जत्थे में शामिल भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री, संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य सुभा सिंह ढिल्लों, चौधरी सुक्रम पाल, सुरेंद्र सिंह,रणजीत सिंह,लखविंदर सिंह,जितेंद्र सिंह,संजीव चेयरमैन, तरसेम सिंह,चीमा महल सिंह, सुरेंद्र प्रधान,कालूराम,राकेश जोगिंदर सिंह,हरप्रीत सिंह, करनैल सिंह,अरविंद, मलकीत सिंह,हरप्रीत सिंह चीमा,खुशप्रीत सिंह,अनमोल सिंह,जोगिंदर सिंह ढिल्लों,गुरप्रीत सिंह,सुमित,गौतम राणा,हरजीत सिंह जिला मीडिया प्रभारी हरिद्वार विक्रमजीत सिंह और अन्य साथी मौजूद रहे ।