पशु आरोग्य मेला/शिविर का आयोजन

Spread the love

रिपोर्ट -हरिओम सिंह

लखीमपुर खीरी परिपाटी न्यूज । मुख्य पशु चिकित्साधिकारी लखीमपुर डा सोमदेव सिंह चौहान के दिशानिर्देश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/शिविर का आयोजन ग्राम सभा पिपरिया अंडु विकास खंड लखीमपुर में किया गया। मेले में 165 पशुपालकों के 406पशुओं का परीक्षण कर समुचित इलाज किया गया।मेले का उदघाटन ग्राम प्रधान पंकज सिंह एवं सरोज गुप्ताद्वारा गौपूजन एवं पंडित दीन

दयालजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।मेले में पशुपालकों को पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गईएवं पशुओं को बांझपन से बचाव,कृत्रिम गर्भाधान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।डॉ राकेश वर्मा द्वारा हरा चारा, कृमिनासक दवा का महत्व बताया गया।मेला को सकुसल संपन्न कराने में एस पी सिंह,गिरीश वर्मा मनोज शर्मा,मो नईम ,शिव पूजन, रितेश कुमार,अनुज शर्माने अपना बहुमूल्य योगदान किया।अंत में पशु चिकित्सा अधिकारी डा विनोद वर्मा ने ग्राम वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।