जिला ब्यूरो-विजेंद्र सैनी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
बहादराबाद हरिद्वार (पीपीएन) अहमदपुर ग्रंट में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 130 वां जन्म उत्सव बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संविधान निर्माता के रूप में उनका जो योगदान है उसका यह देश हमेशा ऋणी रहेगा आधुनिक भारत की new तैयार करने में बहुत ज्यादा भूमिका रही है बाबा साहेब की प्रेरणा से उसी नियम पर हम नए भारत का निर्माण कर रहे हैं भारत रतन भीमराव अंबेडकर एक विचारधारा का नाम है उन्होंने अपना सारा जीवन दलित पिछड़े और शोषित लोगों के उत्थान में लगा दिया संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर ने देश को सामाजिक समानता का रास्ता दिखाया उन्होंने विज्ञान और तकनीक के जरिए देश के विकास का सपना देखा था हम सम्मान से उन्हें बाबासाहेब कहते हैं विजय सिंह सैनी शिवकुमार ब्रह्मशियादास जगपाल शुभम मास्टर धर्म सिंह संजय वंश अभिनव विशाल सचिन सुरेश आदि उपस्थित रहे