रिपोर्टर =जिला ब्यूरो चीफ ऋषिपाल सिंह
स्योहारा (बिजनौर)परिपाटी न्यूज़। राष्ट्रीय भ्रष्टचार उन्मूलन समिति के 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर ज़िला बिजनौर के नूरपुर, स्योहारा और मुस्तफाबाद मे आयोजित समारोह में संस्था द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त भारत आंदोलन के अनछुए पहलू पर चर्चा हुई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िला अध्यक्ष फहीम मलिक ने कहा भ्रष्टाचार देश की बड़ी समस्या है इससे निजात पाने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए।फहीम मलिक ने कहा कि
भ्रष्टाचार ने 90% लोगों के दिलों में अपनी जड़ जमा ली है इसके लिए जन जागरण जरूरत है। यदि हम सब प्राण कर ले कि, ना हम भ्रष्टाचार करेंगे और ना सहेंगे तो भ्रष्टाचार अवश्य कम होता जाएगा।उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा की समिति का लक्ष्य अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास कर देश में भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन देकर राष्ट्र का निर्माण करना है। समिति ऊंच-नीच, भेदभाव के आधार पर काम नहीं करती, बल्कि राष्ट्र के निर्माण में लगी है। लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति का समान अधिकार है।स्थापना दिवस के इस मौके पर ज़िला बिजनौर को भ्रष्टचार मुक्त बनाने में निस्वार्थ भाव से अपना योगदान देने का सभी ने संकल्प लिया,ताकि जिले में अमन,चैन और खुशहाली कायम हो सके।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शपथ ली कि ना भ्रष्टाचार करेंगे, ना भ्रष्टाचार सहेंगे। फहीम मलिक ज़िला अध्यक्ष बिजनौर,इमरान मलिक ज़िला उपाध्यक्ष बिजनौर,अलाउद्दीन मंसूरी तहसील अध्यक्ष चाँदपुर, शनवाज़ मलिक तहसील उपाध्यक्ष चाँदपुर, मोहम्मद खालिद बास्टा तहसील सचिव चाँदपुर ,मोहम्मद इरशाद ब्लॉक सचिव स्योहारा, महबूब मलिक ब्लॉक अध्यक्ष नूरपुर, जावेद अहमद अल्वी एडवोकेट, इसरार् सलमानी सदस्य, डॉ तालिब सदस्य, सलाहुद्दीन सदस्य, शुऐब अख्तर नूरपुर, साजिद मंसूरी,हाफिज गुड्डू अंसारी , शनवर अंसारी, डॉo दानिश मंसूरी, आसिफ़, दानिश खान, सलमान, अकबर नबी इदरीसी आदिइस मौके पर आदि मौजूद रहे।