श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर विवाद पर फैसला आने पर अनिल पाण्डेय ने की प्रेस वार्ता

Spread the love

रिपोर्ट-अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया चांदपुर

चांदपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज)। जिला बिजनौर के तहसील चांदपुर में अनिल पाण्डेय जो मथुरा कृष्ण जन्म स्थान के अध्यक्ष है। उन्होंने एक पत्रकारों की मीटिंग की जिसमें जन्म भूमि का विवाद के संबंध में जो चल रहा था। उस पर पर निर्णय आने के उपरांत यह मीटिंग का आयोजन किया गया है।

मीटिंग सुबोध कुमार के परिसर पर सम्पन्न हुयी। उन्होने बताया गया कि मथुरा जन्म स्थान विवाद अब समाप्त हो चुका है। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में विवादित परिसर का सर्वे कराने के आदेश देने के साथ ही विवादित जमीन का सर्वे एडवोकेट कमिश्नर के जरिए कराए जाने की मांग को मंजूरी दे दी है। जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच ने दोपहर करीब दो बजे अपने फैसले में ज्ञानवापी विवाद की तर्ज पर मथुरा के विवादित परिसर का भी सर्वे एडवोकेट कमिश्नर के जरिए कराए जाने का आदेश दिया है।

बता दें कि, कोर्ट में याचिका भगवान श्री कृष्ण विराजमान और सात अन्य लोगों द्वारा अधिवक्ता हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन, प्रभाष पांडेय और देवकी नंदन के जरिए दायर की थी, जिसमें यह दावा किया गया था कि, भगवान कृष्ण की जन्मस्थली उस मस्जिद के नीचे मौजूद है और ऐसे कई संकेत हैं जो यह साबित करते हैं कि वह मस्जिद एक हिंदू मंदिर है। मीटिंग में अनिल पाण्डेय, सुबोध कुमार, मुनेश चन्द शर्मा, इरफान अंसारी व अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Comment