अर्जुन प्रसाद यादव बने दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष, संरक्षक अशोक कुमार सोलंकी रहे मौजूद….

Spread the love

रिपोर्ट – ए.के. सोलंकी/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया, दिल्ली।

दिल्ली ( परिपाटी न्यूज़)। पोल खोल हल्ला बोल टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक अशोक कुमार सोलंकी, राष्ट्रीय महामंत्री विक्रम सिंह व् संगठन के मुख्य अधिकारियों के द्वारा अर्जुन प्रसाद यादव को दिल्ली प्रदेश का आध्यक्ष नॉमिनेट किया गया।

संगठन की तरफ से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद यादव जी को संगठन की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। पोल खोल हल्ला बोल संस्था जो के समस्त भारत में करप्शन के खिलाफ कार्यरत है इस संस्था द्वारा हर जिले तक पहुंचने का प्रयास है इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश कमेटी के प्रेसिडेंट का नियुक्ति पत्र देकर उन्हें इस कार्य को आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी दी है अर्जुन यादव जी अब अपनी कार्यकारिणी को आगे विस्तार देंगे क्योंकि जैसा कि आजकल आप देख रहे हैं हमारे प्रधानमंत्री की जो कार्य शैली है और लाल किले की प्राचीन से जो उन्होंने पांच परम दिए थे,

जिसमें एक परम भ्रष्टाचार पर चोट भी है आप देख ही रहे होंगे कई कई शुक्र रोड रुपए का घोटाले और नदिया पकड़ी जा रही है और घोटालेबाजों का चेहरा सामने आ रहा है इसी कड़ी में जैसे भूमि घोटाले और हर अधिकारियों के ऑफिस में कुछ ना कुछ करेक्शन जड़े जमा हुए हैं जिस पर चोट करना बहुत जरूरी है

क्योंकि करप्शन ही है वह दिमाग जो हमारे विकास और आने वाली पीढ़ी के भविष्य को दीमक बनकर खा रही है अभी जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जी ने और राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी विक्रम जी ने सचिन गौरव चोपड़ा के साथ मिलकर उत्तराखंड और हिमाचल में भी संस्था का विस्तार करने पर जोर दिया है और इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए कई प्रकार के करप्शन जो के सरकार व अधिकारियों द्वारा तथा ब्रेस्ट तंत्र के खुलासों का खुलासा भी किया है

टीम @pkhbol

Leave a Comment