ग्राम किवाड़ में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष

Spread the love

ग्राम किवाड़ में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष

संवाददाता -आकाश कुमार

स्योहारा (बिजनोर) परिपाटी न्यूज़- केंद्रीय लोक शिकायत जाँच आयोग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहैल खान थाना स्योहारा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम किबाड़ में पहुँचे। सभी पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ग्राम किबाड़ में पहुंचकर अपने संगठन को मजबूत करने के लिए छोटे व बड़े पदाधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए संगठन के प्रति बढ़ावा देने के लिए कई विषय पर चर्चा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस

वार्तालाप द्वारा बताया कि हमारा मुख्य कार्य गरीब लोगों की मदद करना और भू माफिया से जमीन मुक्त कराकर सरकार का सहयोग करना है ओर आपको बता दे कि केंद्रीय लोक शिकायत जाँच आयोग संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने प्रेस वार्तालाप द्वारा बताया गया कि हमारा संगठन का मुख्य कार्य पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना है ओर आपको बता दे कि इस मीटिंग में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहैल खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर ऋषिपाल सिंह, बिजनौर जिला अध्यक्ष कपिल कुमार त्यागी , राष्ट्रीय मंत्री दानिश मलिक, राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर युसूफ अली, राष्ट्रीय महामंत्री जावेद चौधरी, एडवोकेट मोहसिन मलिक प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मंत्री इस्तेकार मलिक, राष्ट्रीय सचिव शमीम सैफी, फरमान सैफी अमरोहा जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष नितिन कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे