रिपोर्ट- अजमल अंसारी/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया चाँदपुर
चांदपुर (परिपाटी न्यूज़)। बिजनौर के चांदपुर में नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक ने चांदपुर कोतवाली का चार्ज संभाला लिया है। पुलिस लाइन से चांदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक का चार्ज संभालने वाले प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार की जनपद में पहली पोस्टिंग है।
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231210-WA0018.jpg)
इससे पहले वह संभल जिले के असमोली थाने में पोस्टेड थे । चांदपुर थाने का चार्ज संभालते ही उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है हालांकि उनके सामने कई घटनाओं का खुलासा करने की चुनौती रहेगी।