आमने-सामने की भीड़ में 60 वर्ष व्यक्ति घायल
संवाददाता मोहम्मद राशिद
अफजलगढ़ बिजनौर( परिपाटी न्यूज़) जिला बिजनौर के कोतवाली अफजलगढ़ के ग्राम पंचायत मीरपुर मोदी वाला सत्तार उमर 60 वर्ष अचानक आमने-सामने की मोटरसाइकिल की भिड़ंत से गंभीर रूप से घायल हो गया यह व्यक्ति अपने खेत पर काम करने के लिए घर से जंगल जा रहा था जैसे ही मीरापुर चौराहा स्थित बिका वाला रोड पर पहुंचा तो रास्ते में मधुमक्खी ने हमला
कर दिया अपनी जान बचाकर सत्तार ने गाड़ी तेज चलाना शुरु कर दी और सामने से आ रही बाइक दोनों आपस में टकरा गई जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई जिनको निजी चिकित्सालय अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है! सर्दियों आते ही मधुमक्खियां का प्रकोप शुरू हो जाता है! जिससे कहीं-कहीं व्यक्तियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ जाती है!