![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/11/ppn-pic-scaled-58-26.jpg)
रिपोर्ट- अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया चाँदपुर
चाँदपुर(परिपाटी न्यूज़)। पत्रकार प्रेस महासंघ इकाई जनपद बिजनौर के सदस्यों ने महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय बरेली से बी ए एल एल बी मैं सर्वोच्च अंक व गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा रुहमा रेहान को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित। इस अवसर पर परिजनों व शुभचिंतकों को मिठाई खिलाकर छात्रा की हौसला अफजाई व उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/11/Screenshot_20231119-102417.jpg)
दरअसल यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के तहसील चांदपुर का है। जहां की रहने रुहमा रेहान पुत्री मोहम्मद रेहान एडवोकेट ने विवेक कॉलेज बिजनौर से बी ए एल एल बी कि परीक्षा देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय बरेली में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कुलाधीपति महामहिम राज्यपाल महोदय से दिनांक10-11-2023 गोल्ड मेडल प्राप्त कर न सिर्फ अपने माता-पिता के नाम में चार चांद लगाए हैं बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। आज पत्रकार प्रेस महासंघ इकाई जनपद बिजनौर के सदस्यों द्वारा रुहमा रेहान के निवास मौहल्ला मुफ्ती सराय पहुंच कर रुहमा रेहान को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर उन्होंने वताया कि हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा फादर सन पब्लिक स्कूल से टॉप कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरु जनों को देखते हुए वताया कि वह वर्तमान में जामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से एल एल एम की पढ़ाई कर रही है और पी सी एस जे की तैयारी में जुटी है।