संभल निवासी युवक का दिल्ली में हुआ एक्सिडेंट युवक की मौत परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप

Spread the love

संवाददाता-अमित कुमार राघव

संभल (पीपीएन) जनपद संभल के थाना बनिया ठेर के गांव बनिया खेड़ा का मामला सामने आया है कि गांव का तोहीद जिसकी उम्र 25 वर्ष थी वह दिल्ली में पेंटर का कार्य करके घर का पालन पोषण कर रहा था तोहीद किसी कार्य से घर आ गया था लेकिन 19 जनवरी 202को तोहीद अपने घर से समीर सेफी पुत्र नन्ने गांव रेठाली थाना नखासा , नवी पुत्र रफीक ग्राम विछोला थाना कुढ़ फतेहगढ़ , अब्दुसलाम पुत्र अजीज निवासी ग्राम गुज्जर नगला थाना गढ़ी जिला मुरादाबाद के दिल्ली जा रहा था कि रास्ते में इन तीनों लोगों तोहीद को गाड़ी बदल कर दूसरी गाड़ी पर बिठा दिया और इन लोगों ने पहली गाडी को दिल्ली पहुंचा दिया अगले दिन सुबह तोहीद के घर नवी समीर और अब्दुसलाम ने फोन करके करके तोहीद के घरवालों को बताया कि तोहीद का एक्सिडेंट हो गया है और वह सफदरगंज अस्पताल में भर्ती है इन से परिजनो ने पूछा कि एक्सिडेंट कव और कैसे हुआ यह तीनों लोगों ने बताया कि एक्सिडेंट कल रात नौ बजे हुआ था इस पर तोहीद के परिजनो ने कहा कि जब कल रात एक्सिडेंट हुआ तो तुमने हमको कल रात ही क्यों नहीं बताया तुम 12 घंटे बाद हमको बता रहे हो तब से क्यों नहीं बताया चलो हमारी तोहीद से बात करा दो लेकिन इन तीनों लोगों ने तोहीद के परिजनो की तोहीद से बात नहीं कराई जब शंका होने पर तोहीद के परिजनो ने अपने किसी रिश्तेदार को सफदरगंज अस्पताल में भेजा तो तोहीद मृत पाया गया इससे परिजनो की शंका तुरंत शक में बदल गया कि इन तीनों लोगों ने ही मेरे लड़के तोहीद की हत्या की है यह आरोप परिजनो ने इन तीनों लोगों पर लगाया है /