संवाददाता-अमित कुमार/परिपाटी न्यूज मीडिया
कांठ मुरादाबाद परिपाटी न्यूज। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हिंदू समाज के व्यक्तियों ने कांठ में होने वाली 12 तारीख दिन मंगलवार को हिंदू महा पंचायत के लिए नगर में घूम कर लोगों से अपील की अधिक से अधिक इकट्ठे होकर महापंचायत को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की है / नगर कांठ 1अप्रैल को हिंदू लड़की का मुस्लिम 3
लड़कों ने अपहरण कर लिया लड़की न बरामद होने पर हिंदू समाज में भारी रोष है लड़की नहीं बरामद होने पर हिंदू समाज के लोगों ने पंचायत को एलान किया था,,, महापंचायत को सफल बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, भाजपा नेताओं ने नगर में घूम कर
विभिन्न मोहल्ले मान नगर,, बाल्मीकि बस्ती,, रविदास मंदिर,, पट्टी वाला,, सब्जी मंडी,, सैनी धर्मशाला,, हिंदू महा पंचायत मैं पहुंचने की अपील की! सभी महापंचायत के लिए अपनी कमर कसी, सबका कहना है जब तक लड़की वापस नहीं मिलती हिंदू चुपचाप घर नहीं बैठेगा संपर्क करने वालों में जिला प्रचार प्रमुख मोनू बिश्नोई बजरंगी,, जिला गौ सेवा प्रमुख जितेंद्र ठाकुर,, नगर अध्यक्ष अजय पाल तोमर,, भाजपा नेता मुकेश महेश्वरी,, जीतू वर्मा,, कमल सैनी,, डॉक्टर मोहित पाल,, आशुतोष सैनी सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए।