रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून
देहरादून (परिपाटी न्यूज) बुद्धि सिंह पुत्र नाथी सिंह निवासी जोगीयाण अठूरवाला थाना डोईवाला देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी पर आकर सूचना दी कि दिनांक 15.04.2025 को अज्ञात चोरों द्वारा मेरी मो0सा0 न0 UK07AM-4860 को चोरी कर ले जाने विषयक दी गयी, वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रानीपोखरी में तत्काल मु0अ0स0 32/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात उपरोक्त का अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना अ0उ0नि0 विजेन्द्र सिंह के सुपुर्द की गयी है। प्रकरण चोरी हुये मोटर साईकिल की तत्काल बरामदगी व अभि0 की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश, व

पुलिस अधीक्षक देहात महोदय के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में मुझ थानाध्यक्ष रानीपोखरी के नेतृत्व में थाना हाजा से टीम गठित कर सुरागरसी-पतारसी हेतु थाना क्षेत्र व संभावित स्थानों पर तलाश व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक किये गये, गठित टीम द्वारा दिनांक 19.04.2025 को अभियुक्त अरविन्द्र कृषाली पुत्र जोगेन्द्र कृषाली निवासी कैरवान गांव रानीपोखरी देहरादून उम्र 26 वर्ष, को गुजराडा मोड रानीपोखरी से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से को मोटर साईकिल UK07AM-4860 (सीडी डिलक्स) बरामद किया गया। अभियुक्त को आज माननीय न्यायाल में समय से पेश कर जेल भेजा जा रहा है।विवरण अभियुक्त, अरविन्द्र कृषाली पुत्र जोगेन्द्र कृषाली निवासी कैरवान गांव रानीपोखरी देहरादून उम्र 26 वर्ष को गुजराडा मोड रानीपोखरी देहरादून। बरामद वाहन, मोटर साईकिल UK07AM-4860 (सीडी डिलक्स), आपराधिक इतिहास -मु0अ0सं0 187/2025 धारा 379/411 भादवि थाना डोईवाला देहरादून।
2-मु0अ0सं0 38/2023 धारा 379/411 भादवि थाना, रानीपोखरी देहरादून। मु0अ0सं0 27/2024 धारा 379/411 भादवि थाना रानीपोखरी देहरादून। मु0अ0सं0 32/2025 धारा 303 (2) BNS थाना रानीपोखरी देहरादून। पुलिस टीम, उ0नि0 विजेन्द्र सिंह, हे0कानि0 300 शशिकान्त, हे0का0 287 समीर, कानि0 623 शशिकान्त, का0 1684 करमजीत, अ भियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना रानीपोखरी में 02 व थाना डोईवाला में 01अभियोग वाहन चोरी के पंजीकृत हैं। उक्त अभियोगों में अभियुक्त अरविन्द कृषाली उपरोक्त को पूर्व में भी जेल भेजा जा चुका है।