रिपोर्ट- राहुल तोमर/परिपाटी न्यूज मीडिया बिजनौर

बिजनौर(परिपाटी न्यूज)चांदपुर – दिनांक 12/04/2025, दिन – शनिवार को विद्यालय में “श्री हनुमान जन्मोत्सव और डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती ” का शुभारम्भ कार्यक्रम के अतिथि श्रीमान ज्ञानप्रकाश वर्मा जी ( समाज सेवी , चांदपुर ) तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान नवनीत कुमार जी ने माँ सरस्वती जी, श्री हनुमान जी व डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया।

विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमें कक्षा 10th के भैया वैभव वर्मा , रुद्रांश व शिवांश ने सुन्दरकाण्ड की चौपाईयों में वैज्ञानिक महत्ता का सुन्दर वर्णन कर सभी को चकित किया और बताया कि हमारे वेद , पुराण , उपनिषद ,रामायण इत्यादि से विज्ञान के अनेकों खोजों का वर्णन होता है तथा कुछ भैया – बहिन ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम के अतिथि ज्ञानप्रकाश वर्मा ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति से जुड़ाव रखना चाहिए और डॉ. भीमराव अम्बेडकर जैसे महापुरुषों के आदर्शों पर चलना चाहिए । एक विद्यालय में पढ़ाई के साथ – साथ अनुशासन, संस्कार व सांस्कृतिक धरोहर की छवि दिखाई देनी चाहिए जो हमें विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में ही झलकती है। यह विद्यालय “संस्कारों की पाठशालाएं ” हैं । विद्यालय के आचार्य कलवा ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सम्पूर्ण जीवन के संघर्षों व उनके प्रेरक प्रसंगों के बारे में भैया – बहिनों को बताया तथा अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार ने श्री हनुमान जी व डॉ भीमराव अम्बेडकर के बारे में रोचक प्रसंग सुनाकर सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को प्रसाद देकर कार्यक्रम का समापन किया । इस कार्यक्रम का संचालन रवेन्द्र व छायाचित्रण मुकुल ने किया । इस कार्यक्रम में सभी आचार्य बन्धु – बहिनों का पूर्ण सहयोग रहा ।