अभियुक्त के मस्कन पर ढोल/नगाडा बजाकर, अन्तर्गत धारा 84 BNSS का उद्दघोषणा पत्र किया गया

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) रानी पोखरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 45/2024 धारा 420/406/120बी भादवि से सम्बन्धित फरार चल रहे वारण्टी अभियुक्त के मस्कन पर ढोल/नगाडा बजाकर, अन्तर्गत धारा 84 BNSS का उद्दघोषणा पत्र किया गया चस्पा न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश जनपद देहरादून से जारी अन्तर्गत धारा 84 BNSS उद्घोषणा पत्र आदेश मु0अ0सं0 45/2024 धारा 420/ 406/ 120बी भादवि बनाम मनोहर सिंह रावत पुत्र स्व0 प्रताप सिंह रावत निवासी झबरानी कोटी मयचक थानों थाना रानीपोखरी देहरादून का नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु प्राप्त हुआ। न्यायालय के आदेश पर उक्त अभियोग

से सम्बन्धित विवेचक उ0नि0 विक्रम नेगी मय टीम के थाना रानीपोखरी पर दर्ज मु0अ0सं0 45/24 धारा 420/406/120बी भादवि से संबंधित अभियुक्त मनोहर सिंह रावत पुत्र स्व प्रताप सिंह निवासी झबरानी कोटी मयचक थानों रानीपोखरी के मस्कन पर जाकर ग्राम पंचायत झबरानी,कोटी मयचक,थानों की संभ्रांत जनता को सूचित किया गयाअभियुक्त मनोहर सिंह रावत का मुक़दमे की जानकारी होने के बावजूद भी बादस्तूर फ़रार है, और गिरफ़्तारी से बचने के लिए अपने आपको छिपा रहा है अभियुक्त मनोहर सिंह रावत के मस्कन पर जाकर पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों व

जनप्रतिनिधियों के समक्ष ढोल बजाकर, उद्दघोषणा पत्र अन्तर्गत धारा 84 BNSS का पढकर सुनाकर चस्पाकर तामील कराया गया। नाम पता अभियुक्त, मनोहर सिंह रावत पुत्र स्व0 प्रताप सिंह रावत निवासी झबरानी कोटी मयचक थानों थाना रानीपोखरी देहरादून, पुलिस टीम, उ0नि0 विक्रम नेगी, अ0उ0नि0 शैलेन्द्र कण्डवाल, हे0कानि0 229 धीरेन्द्र यादव, म0कानि0 368 तारावती, कानि0 8 रवि कुमार, तथा मनोहर सिंह रावत के संबंध मैं कोई जानकारी हो तो थाने को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया ।