रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून
देहरादून (परिपाटी न्यूज) पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में शैक्षिक सत्र के अंतिम दिन यादगार पल कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया जिसमें विद्यालय के पुरातन छात्र-छात्रा ऑन तथा अवकाश प्राप्त शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया उनकी उपस्थिति में विद्यालय का परिणाम घोषित किया पुरातन छात्र सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि यह इस विद्यालय के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे परीक्षा फल को घोषित करने के लिए अवकाश प्राप्त शिक्षक जिन्होंने अपने खून पसीने से इस विद्यालय को सींचा है वह अपने गरिमामई उपस्थिति दे पा रहे हैं साथी वे छात्र जो की विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचे मुकाम पर है

वह भी इस घड़ी के साक्षी बने है हम सभी का स्वागत करते हैं। विद्यालय का परीक्षा फल कक्षा 11 में 96 प्रतिशत ,कक्षा 9 में 99 प्रतिशत, कक्षा 8 में 98 प्रतिशत, कक्षा 7 में 100 प्रतिशत तथा कक्षा 6 में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा जिसमें कक्षा 11में राधिका, कक्षा 9 में रविन्द्र पुंडीर, कक्षा 8 में वंशिका पाल, कक्षा 7 में सबिता तथा कक्षा 6 में राधिका भट्ट ने अपनी कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर टॉप किया। अपने संबोधन में बोलते हुए डॉक्टर हरिओम प्रसाद ने कहा कि जीवन में अनुशासन ही आदमी को उच्च शिखर तक पहुंचा सकता है अनुशासित व्यक्ति के लिए कोई भी

काम संभव नहीं सफलता उसके स्वयं कदम चूमती है यदि वह लगन से निष्ठा से अपने कार्य को अंजाम देता रहे और अपने जीवन में अनुशासन का पालन करें। कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न स्थानों पर उच्च पदों पर आसीन पुरातन विद्यार्थियों में डॉ हरिओम प्रसाद, डॉ अरुण प्रसाद , डॉ कमलेश बाबू, डॉ सतेंद्र कुमार, धर्मेंद्र त्यागी, सीमा मिश्रा, पूनम शर्मा , सुशील मैठाणी , ओम प्रकाश गुप्ता, अपर्णा सिंह, विकास जोशी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, श्रीमती मोनिका रौतेला सुशील सैनी परीक्षा प्रभारी नरेंद्र सिंह रावत ,दिवाकर नैथानी , सुशील रावत, सुनीता पवार , माधुरी रावत, रेखा पंवार, सरोज लोचन , पंकज कुमार सती ,बी.पी. सती, सी.डी. डंगवाल तथा विद्यालय के आव अवकाश प्राप्त शिक्षक बृजभूषण शर्मा , गौरीशंकर, सरोजिनी श्रीवास्तव, विभाग कपूर, अंजू रस्तोगी सहित विद्यालय के कक्षा 12 के प्रथम बेच सन 1976 के पास आउट नरेश कुमार गोयल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा योग की मुद्राएं भी प्रदर्शित की कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह तथा संचालन नरेंद्र सिंह रावत और मनोज कुमार गुप्ता ने किया।