वरिष्ठ समाजसेवी, शिक्षाविद डॉ रजनीश सैनी ने स्टडी हब लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) विधानसभा भगवानपुर के मानकमाजरा चौक पर स्टडी हब लाइब्रेरी ऑनलाइन सेल्फ स्टडी सेंटर का उद्घाटन समारोह किया गया। उद्घाटन समारोह वरिष्ठ समाजसेवी ,हिंदी साहित्यकार, शिक्षाविद,देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी और स्टडी हब लाइब्रेरी के ओनर डॉ अक्षय सैनी एवं डॉ नीरज शर्मा के द्वारा किया गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की लाइब्रेरी का खुलना युवाओं के लिए

बहुत ही खुशी की बात है।क्योंकि साधनो के अभाव में विद्यार्थी दूर शहरों में नहीं पहुंच पाते और शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।इस लाइब्रेरी के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बहुत लाभ होगा और इसी के साथ-साथ समय की बचत करते हुए लाइब्रेरी में एकांत और सुलभ साधनों

को उपयोग कर अपना भविष्य बनाकर देशहित और क्षेत्र का नाम रोशन करने का कार्य करेंगे।उद्घाटन समारोह में अवनीश सैनी,विवेक सैनी,पारस सैनी, पंकज सैनी,प्रवीण,उज्जवल,अमन,नेहा,अंजलि,काजल,पारुल,श्वेता,राधिका एवं सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।