रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून
देहरादून (परिपाटी न्यूज) थानाध्यक्ष रानीपोखरी मय पुलिस टीम के शान्तिनगर कट रानीपोखरी के पास वाहन चैकिग की जा रही थी। दौराने चैकिग हे0का0 246 सचिन मलिक के द्धारा मो0सा0 स0 UK07DA-2327 के चालक को समय लगभग 18.00 बजे रोकने का इशारा किया तो मो0सा0 स0 UK07DA-2327 के चालक द्धारा हे0का0 सचिन मलिक को तेजी व लापरवाही से मो0सा0 चलाकर लोक सेवक को डयूटी का निर्वहन करते समय टक्कर मारकर गम्भीर रुप से घायल कर मौके से भाग जाने पर तत्काल थानाध्यक्ष रानीपोखरी की सूचना जूबानी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 20/25 धारा 281,125,121(2) BNS पंजीकृत किया गया था। हे0का0 सचिन मलिक को

उपचार हेतू जोलीग्रान्ट अस्पताल भेजा गया था। जो जौलीग्रन्ट अस्पताल मे उपाचाराधीन है। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है। नाम पता अभियुक्त ,01- उज्जवल नेगी पुत्र श्री जगत सिह निवासी नियर दुर्गा मन्दिर रैनापुर थाना रानीपोखरी देहरादून उम्र 19 वर्ष , घटना मे प्रयुक्त वाहन का विवरण, मो0सा0 स0 UK07DA-2327 बुलैट, पुलिस टीम, उ0नि0 विक्रम सिह नेगी, हे0का0 229 धीरेन्द्र यादव , का0 8 रवि कुमार ,का0-1684 करमजीत, उक्त मो0सा0 चालक की तलाश हेतू टीम घटित करते हुऐ पुलिस टीम के द्धारा दिनांक 2.3.25 को घटना कारित करने वाले अभियुक्त उज्जवल नेगी पुत्र जगत सिह निवासी नियर दुर्गा मन्दिर रैनापुर थाना रानीपोखरी देहरादून की पहचान कर मय वाहन स0 UK07DA-2327 बुलैट मो0सा0 के थाने पर लाया गया। अभियुक्त उज्जवल नेगी के द्धारा अपनी गलती मानते हुऐ घटना कारित करना बताया गया। बाद अभियुक्त उज्जवल नेगी को नियमनुसार गिरफ्तार किया गया।