जगजीतपुर स्थित फलौरेंट एजुकेशन इंस्टिट्यूट में कराया गया हरिद्वार टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) जगजीतपुर स्थित फलौरेंट एजुकेशन इंस्टिट्यूट में पिछले दिनों एक प्रतियोगिता कराई गई थी, जिसमे हरिद्वार के लगभग 8 स्कूलों के 100 से अधिक बच्चो ने प्रतिभाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य हरिद्वार के अलग अलग स्कूलों के बच्चो को मुख्य विषय में उनकी कमजोरी का पता लगाना था एवं सम्पूर्ण हरिद्वार में इस प्रतियोगिता का आयोजन कराना है, जिसमे इंस्टिट्यूट ने आज पुरस्कार वितरण का आयोजन किया, जिसमे कक्षा 6 से 9 तक के बच्चो ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हरिद्वार प्रतिभा खोज परीक्षा के परिणाम में कक्षा 6 से कुणाल कुमार प्रथम, नक्श वालिया को द्वितीय ओर कार्तिक कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला। कक्षा 7 से अग्रिम गुप्ता को प्रथम,वैभव भट्ट को द्वितीय एवं अंशुमन त्रियाल को तृतीय पुरस्कार मिला। कक्षा 8 से रुद्रांश राज को प्रथम, अनंत मित्तल

को द्वितीय तथा अनुष्का रतूड़ी को तृतीय पुरस्कार मिला। इसी श्रृंखला में कक्षा 9 श्रेणी से कार्तिक यादव को प्रथम, वंश श्रीवास्तव को द्वितीय एवं सूर्यांश सिसोदिया को तृतीय पुरस्कार मिला। चूंकि इस तरह की यह पहली प्रतियोगिता थी जिसमे किसी कोचिंग ने सभी स्कूलों के बच्चो के हुनर की प्रतियोगिता कराई। प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करने के लिए कोचिंग के डायरेक्टर फिजिक्स के स्टार अध्यापक अभिनव झा ने एक अवार्ड सरेमॉनी रखी, जिसका संचालन वनिता साहू ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रीन मैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल एवं विशिष्ट अतिथि

भाजपा नेता प्रमोद शर्मा, बीएचईएल स्थित केंद्रीय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह, पार्षदगण सुमित त्यागी एवं यादराम वालिया, नवनीत वालिया, प्रधान टाइम्स के संपादक सचिन शर्मा, ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के जिला प्रभारी विनोद मित्तल, विमल सैनी ने अपने भाषण में बच्चो को अनेक ज्ञानमयी बाते बताई एव उन्हें पढ़ाई की महत्ता समझाई। कार्यक्रम में उत्तीर्ण बच्चो को अतिथिगण द्वारा पुरस्कार वितरित किये गए एव उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। कार्यक्रम में कोचिंग स्टाफ आदित्य वर्मा, खुशबू , मुस्कान, कुशाल, अनुज, अमित एवं एचटीएसई कोऑर्डिनेटर विभा गोयल का सहयोग सराहनीय रहा।