रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून
देहरादून (परिपाटी न्यूज) न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश देहरादून से जारी गैर जमानती वारण्ट वाद संख्या 00283/15 धारा 420/467/468 भादवि बनाम अरुण कुमार मिश्रा उर्फ कमलेश मिश्रा पुत्र स्व0 योगेश्वर निवसी चोरगढ मल्ला थाना धूमाकोट जिला पौडी गढवाल का तामील हेतु प्राप्त हुआ है। उक्त वारण्ट की तामील हेतु थााना हाजा से उ0नि0 विक्रम नेगी व हेकानि0 300 शशिकान्त को उपरोक्त वाद से सम्बन्धित गैर जमानती वारण्ट अभियुक्त अरुण कुमार मिश्रा उर्फ कमलेश उपरोक्त, की गिरफ्तारी व तलाश हेतु रवाना किया गया, वारण्टी अरुण कुमार मिश्रा उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर तलाश व दविश दी गयी, तथा मुखबीर मामूर किये गये, जब पुलिस टीम

द्वारा वारण्टी अरुण कुमार मिश्रा उर्फ कमलेश मिश्रा पुत्र स्व0 योगेश्वर निवसी चोरगढ मल्ला थाना धूमाकोट जिला पौडी गढवाल के मस्कन पर दवीश दी गयी तो अभियुक्त अपने मस्कन पर मौजूद मिला, अभियुक्त को न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट दिखाकर अवगत कराते हुए हस्व कायदा दिनांक 20.02.2025 को गिरफ्तार किया गया, नाम पता वारण्टी अभियुक्त, अरुण कुमार मिश्रा उर्फ कमलेश मिश्रा पुत्र स्व0 योगेश्वर निवसी चोरगढ मल्ला थाना धूमाकोट जिला पौडी गढवाल, पुलिस टीम, उ0नि0 विक्रम नेगी, हे0का0 300 शशिकान्त, अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।