हरिद्वार फार्मा मशीनरी और लैब इक्विपमेंट एक्सपो का उद्धघाटन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) हरिद्वार फार्मा मशीनरी और लैब इक्विपमेंट एक्सपो का उद्धघाटन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जिसके मुख्य अतिथि संदीप जैन (निर्देशक – एक्मस ग्रुप), ललित मोहन अग्रवाल , अनीता अग्रवाल (मेयर रूड़की ) ने उद्धघाटन की शोभा बढ़ाई तथा उसके सफल होने कामना की डॉ० अजय जैन जी ने कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया तथा सभी मान्यवर लोगो का स्वागत किया। संदीप जैन जी ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि इस एक्सपो से उघोगो को आगे बढ़ने में बहुत सहयता मिलेगी तथा फार्मा एक्सपो के आयोजक चिराग सोलकी का भी इस एक्सपो का आयोजन करने के किये धन्यावाद दिया। अनीता अग्रवाल (मेयर रूड़की) व

ललित मोहन अग्रवाल ने भी इस प्रकार के विशाल आयोजन के लिए चिराग सोलकी और एस एम् ए यु चैम्बर्स कि टीम को बधाई देते हुए आगे भी उघोग हित में इस प्रकार के आयोजन करते रहने के लिए प्रोत्साहित

किया । कार्यक्रम में जगदीश लाल पाहवा,डॉ० मोहिंद्र आहूजा , डॉ० अनिल शर्मा ,डॉ० हरिंद्र कुमार गर्ग , सुयश वालिए,सी० ए० रणजीत टिबरेवाल, सुमित अग्रवाल , आर० सी० जैन, आर० के० त्यागी आदि एस एम् ए यु चैम्बर्स टीम से सम्मलित हुए।