बिजनौरी महासभा की हरिद्वार में होली मिलन समारोह की तैयारियां जोरो पर..

Spread the love

बिजनौरी महासभा की हरिद्वार में होली मिलन समारोह की तैयारियां जोरो पर.. महासभा की हरिद्वार में होली मिलन समारोह की तैयारियां जोरो पर..
सामुदायिक केंद्र फेस वन शिवालिक नगर में एक सभा का किया आयोजन

-अजीत सिंह कालरा

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) शिवालिकनगर, रविवार को अखिल भारतीय बिजनौरी महासभा की  सामुदायिक केंद्र फेस वन शिवालिक नगर में होली मिलन समारोह के आयोजन हेतु कार्यकारिणी की सभा हुई सभा में समारोह के लिए स्थान संख्या तथा वार्ड  स्तर पर दायित्व देने पर भी सार्थक चर्चा हुई ताकि कार्यक्रम को सफलता पूर्ण सम्पन्न कर सकंे इस पर विचार किया गया।

बैठक कार्यक्रम में महासभा के अध्यक्ष रामराज सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक 16 फरवरी 2025 दिन रविवार को अखिल भारतीय बिजनौरी महासभा की सामुदायिक केंद्र फेस वन शिवालिक नगर में होली मिलन समारोह के आयोजन हेतु कार्यकारिणी की सभा की गयी है। सभा में समारोह के लिए स्थान संख्या तथा वार्ड  स्तर पर दायित्व देने पर भी सार्थक चर्चा हुई ताकि कार्यक्रम को सफलता पूर्ण सम्पन्न कर सके। आपको बतादें कि पूर्व में भी लम्बे समय से अखिल भारतीय बिजनौरी महासभा ऐसे सामाजिक कार्यक्रम करती चली आ रही है। और इस माध्यम से बिजनौर निवासियों का भी समय समय पर मिलन व परिचय बना रहता है। अखिल भारतीय बिजनौरी महासभा के सौजन्य से हुई बैठक में उपस्थित रहे सुरेंद्र कर्णवाल, हरकेश चौहान, उदयराज जी, रामपाल जी, सत्यवीर सिसौदिया, रामकुमार जी, हरेंद्र कुमार जी, यतिन शर्मा, राकेश राणा, विनय कुमार, रितेश चौहान, नेपाल सिंह, सिसौदिया, मधुसूदन जी, संदीप कुमार, नकुल चौहान, लोकेश जी, विकास कुमार विश्नोई, कमल कुमार ,  सर्वेश यादव, बाबूराम जी, लाल बहादुर चौहान, रमेश चंद शर्मा,  राहुल शर्मा, विशाल चौधरी, भूपेंद्र सिंह, शूरवीर चौहान, उधम सिंह यादव, पवन कुमार चौधरी, डॉक्टर शिवेंद्र चौहान, संदीप चौहान, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, उपस्थित रहे। अखिल भारतीय बिजनौरी महासभा अध्यक्ष राम राज चौहान ने सभी अखिल भारतीय बिजनौरी महासभा के कार्यकारिणी सदस्य तथा बैठक में उपस्थित सभी बिजनौरी भाइयों का कार्यक्रम में आने का और कार्यक्रम के बारे में विचार करने पर आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment