रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून
देहरादून (परिपाटी न्यूज) विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग की हरिद्वार इकाई की बैठक विष्णु लोक में वरिष्ठ समाजसेवी इंद्रराज दुग्गल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के वर्ष के भर के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए छूटे हुए कार्य को मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया जिसमें प्रमुख रूप से संस्कार शाला दर्शन कार्यक्रम जो एक सप्ताह तक चलाया जाएगा जिसमें विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं और विश्व हिंदू परिषद संगठन के कार्यकर्ताओं व समाज के अन्य प्रबुद्ध लोगों के द्वारा संस्कारशाला दर्शन किया जाएगा जिसके पैरामीटर तय होंगे उस आधार पर संस्कारशाला दर्शन में सर्वोच्च संस्कारशाला का चयन किया जाएगा यह कार्यक्रम

फरवरी मास में पूरा करना है परीक्षाओं को देखते हुए संस्कारशाला के बालकों की परीक्षा में तैयारी को ही एकमात्र लक्ष्य माना गया है देव दर्शन कार्यक्रम, सहभोज कार्यक्रम और अन्य प्रकार के वार्षिक कार्यक्रम को अगले वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग हरिद्वार इकाई का विस्तार करते हुए इंद्राज दुग्गल को संरक्षक व सुश्री मंजू बालियान वरिष्ठ समाजसेवी को शहरी संस्कारशाला समन्वय प्रमुख सेवा विभाग का महत्वपूर्ण दायित्व सोपा गया जिला सेवा

टोली सदस्य सौरभ सक्सेना प्रांत टोली सदस्य अरुण गुप्ता कुशल श्रीवास्तव, पिंकी धीमान कविता श्रीवास्तव मनीष पांडे, किरण ,छाया ,मधु प्रवेश आदि उपस्थित रहे बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय ने विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हरिद्वार शहरी क्षेत्र में 17 संस्कार शालाएं दो सिलाई केंद्र के साथ तीन किशोरी विकास केंद्र आदि के माध्यम से समाज परिवर्तन करने में लगे हैं सभी को इस कार्य को बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए