
रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल/परिपाटी न्यूज मीडिया बिजनौर
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)नूरपुर,आर आर पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय दंत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राणा डेन्टल क्लीनिक की ओर से चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय के करीब 566 बच्चों के दांतों की जांच की तथा दांतों की देखभाल के बारे में विस्तार से बताया। बुधवार को स्योहारा रोड़ स्थित आर आर पब्लिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल साइंस मोबाइल लैबोरेट्री चेकअप किया । चेकअप के दौरान स्कूली बच्चों की पूरी दंत चिकित्सा की गई। टीम के मैनेजर डाक्टर अजय राणा, अरूण दक्ष एवं टीम ने दांतों के सही तरीके से जांच की। तथा बच्चों को ब्रश करने का सही तरीके सहित दांतों से संबंधित अन्य प्रकार की जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चों के पूरे दांतों की चैकप संबंधी जानकारी प्राप्त करने के बाद यह पाया कि अधिकांश बच्चों में सामान्य तौर पर सड़न जैसी समस्या पाई गई।

समय रहते दांतों की देखभाल न करना और खराब दांत इसका प्रमुख कारण है इसलिए हर प्रकार से समय समय पर दांतों की देखभाल करनी चाहिए । बच्चों के माता-पिता को उनके दांतों से संबंधित देखभाल करने में सहयोग करना चाहिए क्योंकि खराब दांत बहुत सी बीमारियों का कारण बनते हैं,इसके बारे में बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास में शारीरिक विकास अत्यंत जरूरी होता है। आजकल बच्चे जंक फूड ज्यादा खाने से केविटी का खतरा बना रहता है, इसे देखते हुए आज के युग में इस प्रकार के शिविर का आयोजन आवश्यक हो जाता है। जिस प्रकार हम अपने शरीर के बाकी अंगों की जांच करवाते हैं, उसी प्रकार हमारे दांतों को भी नियमित अंतराल पर दंत चिकित्सक द्वारा दिखाना चाहिए, और समय-समय पर अपने दांतों की जांच करवानी चाहिए। जितनी जरूरत दांतों की देखभाल की होती है, उतनी ही जरूरत मसूड़े के देखभाल की भी होती है । क्योंकि मसूड़े जितने मजबूत होंगे, दांत भी उतने ही मजबूत होंगे। हमें ब्रश करने की प्रक्रिया को अच्छी तरीके से समझना चाहिए। सुबह उठने के बाद या नाश्ते के पश्चात और रात में सोने से पहले ठीक से ब्रश करना चाहिए। कैंप को सफल बनाने में डाक्टर अजय कुमार राणा, अरूण कुमार दक्ष, चंचल कटारिया, मीनू वर्मा, दिव्या कौशिक, प्रीति चौहान, बबीता पाल , अजय चौहान, शिल्पी अग्रवाल, भूमिका चौहान, रीतू रानी,कुसुम लता आदि का सहयोग रहा।