थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा मोबाईल छीनकर वादी के एकाउन्ट से 2 लाख 41 हजार 142 रुपये ट्रांजक्शन करने वाले अभयिुक्त को किया गया गिरफ्तार
रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार
हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) थाना रानीपोखरी पर वादी गोपाल सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी कमेडी कोतवाली बागेश्वर द्वारा एक किता प्रार्थना पत्र बाबत दिनांक 05.01.2025 को अभियुक्त अज्ञात द्वारा वादी के खाते से 2 लाख 41 हजार 142 रुपये ट्रांजक्शन करने के सम्बन्ध में लाकर दाखिल की गई, जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 08/2025 धारा 304(2)/314 /317(2) BNS पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 रघुवीर कप्रवाण थाना
रानीपोखरी के सुपुर्द की गयी, मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक देहात महोदय के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में थानाध्यक्ष रानीपोखरी के नेतृत्व में थाना हाजा से टीम गठित कर सुरागरसी-पतारसी हेतु थाना क्षेत्र के सीसीटीवी की मदद् व संभावित स्थानों पर तलाश की गयी। विवरण अभियुक्त, विशाल पुत्र यशपाल निवासी रानीपोखरी ग्राण्ट थाना रानीपोखरी देहरादून, उम्र 19 वर्ष। बरामदगी का विवरण, एक अदद KTM मो0सा0 स0 UK07DV-6387, एक अदद मोबाईल NARZO कम्पनी , पुलिस टीम , उ0नि0 रघुवीर कप्रवाण, हे0का0 229 धीरेन्द्र यादव, का0 1684 करमजीत, का0 1685 विजय राणा ,का0 चैन पाल सिह, प्रकाश में आये अभियुक्त विशाल पुत्र यशपाल निवासी रानीपोखरी ग्राण्ट थाना रानीपोखरी देहरादून को दिनांक 18.01.2025 को नागाघेर रानीपोखरी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।