निर्धन छात्र/ छात्राओं गर्म स्वेटर वितरित किए गए

Spread the love

निर्धन छात्र/ छात्राओं गर्म स्वेटर वितरित किए गए

रिपोर्ट- अमित सैनी/ऋषिकेश

ऋषिकेश (परिपाटी न्यूज) पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में माह के अंतिम शनिवार को बैग लैस डे (बस्ता रहित दिवस)के दिन कुसुम कंडवाल अध्यक्षा महिला आयोग उत्तराखण्ड तथा एअर कमोडोर संजय शर्मा द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया तथा निर्धन छात्र/ छात्राओं गर्म स्वेटर वितरित किए गए। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल द्वारा बच्चों को स्वस्थ, सुसंस्कारित, शिक्षित और नशा मुक्त रहने की बात कही गई। उन्होंने कहा आज समूचा विश्व नशे की आगोश समाता दिखाई प्रतीत हो रहा है इसी क्रम में हमारा राज्य भी अछूता नहीं है । बच्चों में अच्छे संस्कारित शिक्षा विद्यालयों से ही प्राप्त होती है । इसमें सरकारी स्कूलों को अहम भूमिका हैं । एअर कमोडोर संजय शर्मा जी से विस्तृत वार्तालाप के दौरान बच्चों ने बड़ी उत्सुकता के साथ एअर फोर्स व फाइटर प्लेन से संबंधित बहुत से सवाल पूछे, श्री शर्मा

द्वारा सभी प्रश्नों के जबाब देकर बच्चों की उत्सुकता को शांत किया गया तथा सेना के जवानों की देश भक्ति पर चर्चा की । अपने संबोधन विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि उन सभी दान-दाताओं का आभार ज्ञापित करता हूं जिन्होंने शीत लहर के चलते विद्यालय के निर्धन छात्र-छात्राओं को गरम स्वेटर

वितरित किए मैं विद्यालय परिवार की ओर सेवन सभी का आभार व्यक्त करता हूं । इस अवसर पर ललित मोहन जोशी ,पंकज कुमार सती ,नरेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना , मनोज कुमार गुप्ता आचार्य मनुश्री, रेखा पंवार, माधुरी रावत , सुनीता पवार आदि उपस्थित रहे।