मुकुल अग्रवाल ने आनलाइन व्यापार को अंकुश लगाने, व्यापारी सुरक्षा आयोग गठित करने पर जोर दिया

Spread the love

मुकुल अग्रवाल ने आनलाइन व्यापार को अंकुश लगाने, व्यापारी सुरक्षा आयोग गठित करने पर जोर दिया

रिपोर्ट- विक्की जोशी

बिजनौर (परिपाटी न्यूज ) पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर बिजनौर कोर कमेटी की एक महत्त्वपूर्ण बैठक नजीबाबाद रोड, पर एक रेस्टोरेंट पर नगर अध्यक्ष अनिल गंभीर की अध्यक्षता और प्रदेश सह कोषाध्यक्ष विनीत राजपूत के संचालन में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघठन के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल उपस्थित हुये । बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने आनलाइन व्यापार को अंकुश लगाने, व्यापारी सुरक्षा आयोग गठित करने पर

जोर दिया प्रदेश महामंत्री ने खाद्य प्रसंस्करण विभाग एवं बाट, माप विभाग द्वारा मनमाने तरीके से व्यापरियों के उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त की गयी प्रदेश महामंत्री ने प्रदेश सरकार से व्यापरियों के शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर जारी करने की मांग की । बैठक में (सन आफ़ स्वाद) रेस्टोरेंट के स्वामी सचिन अग्रवाल को [जिला उपाध्यक्ष] और शिव ट्रेडर्स, राणा रोड लाइंस के स्वामी ईशू राज राणा पुत्र शिवराज राणा को (जिला संघठन मंत्री) मनोनीत किया प्रदेश महामंत्री ने सयुंक्त रूप से नव मनोनीत पदाधिकारीयो को मनोनयन पत्र भेट किये l इस अवसर पर नगर प्रभारी सुरेंद्र कपूर, जिला कोषाध्यक्ष विजयनत राज अग्रवाल, नगर महामंत्री राजीव अरोरा, नगर अध्यक्ष युवा गगन गर्ग, जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल टिंकू, अंकुर चौधरी,आशीष शर्मा, शोभित जैन आदि व्यापारी उपस्थित थे l