रानी पोखरी पुलिस द्वारा 3 वर्ष से फरार चल रहे वारण्टी को किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/ऋषिकेश

ऋषिकेश (परिपाटी न्यूज) न्यायालय ऋषिकेश जनपद देहरादून से जारी गैर जमानती वारण्ट वाद संख्या 222/2021 धारा 60 Ex. Act. बनाम सौरभ सैनी उर्फ अरुण पुत्र राजकुमार सैनी निवासी 390 गुलावठी रूरल नत्थनपुरी बुलन्द उ0प्र0 का तामील हेतु प्राप्त हुआ है। अभियुक्त को कल प्रातः समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम -SI बिक्रम नेगी -का0 1685 विजय राणा -का0835 नरेंद्र सिंह, उक्त वारण्ट की तामील हेतु थााना हाजा से SI बिक्रम नेगी व का0

1685 विजय राणा का0835 नरेंद्र सिंह को उपरोक्त वाद से सम्बन्धित गैर जमानती वारण्ट अभियुक्त सौरभ सैनी उर्फ अरुण पुत्र राजकुमार सैनी निवासी 390 गुलावठी रूरल नत्थनपुरी बुलन्दशहर उ0प्र0, की गिरफ्तारी व तलाश हेतु रवाना किया गया उक्त पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पुलिस थाना गुलावठी से कर्म0गणो को साथ लेकर 3 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त सौरभ उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर सब्जी मंडी गुलावठी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।