मंजू बालियान ने अपने प्रशाशनिक पद से इस्तीफा दे देकर हमेशा के लिए स्वयं को समाज सेवा एवं सनातन धर्म के प्रति समर्पित कर दिया
रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार
हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) राष्ट्रीय श्रीराम सेना परिवार मे बड़ी बहन सुश्री मंजु बालियान शामिल हुयी, बहन अंजू बालियान अभी कुछ समय पहले तक पुलिस विभाग में सब इंन्स्पेक्टर पद पर जनपद हरिद्वार में कार्यरत थी, समाजसेवा और सनातन के प्रति विशेष रुचि होने के कारण बहन मंजू बालियान ने अपने प्रशाशनिक पद से इस्तीफा दे देकर हमेशा के लिए स्वयं को समाज सेवा एवं सनातन धर्म के प्रति समर्पित कर दिया। ऐसी महान समाजसेविका को मै हृदय से प्रणाम, समान करती हूँ। हमारे परम आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय, श्री ललित सिंह राठौड़ जी की संस्तुति पर राष्ट्रीय श्रीराम सेना
महिला मोर्चा में बहन सुश्री मंजू बालियान जी को प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड का दायित्व सौंपा गया, आशा करती हूँ की बहन के नेतृत्व में हम सभी को सामाजिक कार्यो में उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इसी क्रम में राष्ट्रीय श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित सिंह राठोड़ की सहमति से हमारे वरिष्ठ समाजसेवी, सुनील गावा , को प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड, एवं सौरभ कुमार को प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तराखंड का दायित्व सौंपा गया। प्रभु श्री राम जी से आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना करती हूँ।