बच्चों मै आत्मविश्वास एवं संस्कार जरूरी मंजू बालियान

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) विश्व हिन्दु परिषद की गूगाल मेला मंदिर मै चल रही संस्कार शाला मै मंजू बालियान द्वारा बच्चों की मौखिक निबंध प्रतियोगिता निशुल्क करायी गयी ,जिससे बच्चों मै आत्मविश्वास एवं संस्कार की भावना जाग्रत की जा सके। 25 बच्चों द्वारा पूरे उत्साह से इस प्रतियोगिता मै भाग लिया गया। अधिकांश बच्चों द्वारा प्रदूषण एवं अपने माता पिता पर बहुत ही सुन्दर पंक्तिया पेश कर सबका मन मोह लिया । कक्षा 8 की बालिका द्वारा जल पर अपनी पंक्तियों मै कहा कि यदि हम आज जल को नही बचाएंगे तो आने वाले भविष्य मै हमारे देश को जल के प्रति संकट का

सामना करना पड़ सकता है। इस प्रतियोगिता मै 8 उम्र् से लेकर 12 उम्र तक के बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रयास किया 10 वर्ष की अराधना प्र्थम् एवं पीहु द्वितिय् स्थान पर 8 वर्ष की रिद्धि द्वारा प्रथम अव्म् आरुहि द्वितीय जबकि पूजा आर्या तृतीय स्थान पर रही। आज की प्रतियोगिता मै रोमांचक बात यह थी कि बच्चों को शीर्षक भी प्रतियोगिता मै ही बताया गया, जिससे बच्चों का बौद्धिक विकास भी किया जा सके। आज की प्रतियोगिता का परिणाम मंजू बालियांन द्वारा घोषित किया गया , जिसमे शिक्षक पिंकी छाया एवं किरन भी शामिल रही।