भाजपा कार्यकर्ताओं की नूरपुर थाने में सुनवाई न होने पर खटखटाया एसपी ऑफिस का दरवाजा

Spread the love

रिपोर्ट- विक्की जोशी

बिजनौर (परिपाटी न्यूज) भाजपा कार्यकर्ताओं की नूरपुर थाने में सुनवाई न होने पर एसपी ऑफिस पहुंचने पर एसपी से मिल, एसपी बिजनौर को पूरी नूरपुर थाने की लापरवाही बताई, लगभग एक महीना पहले आरोपी विपिन पुत्र रामपाल, विचित कुमार पुत्र टीकाराम, अनुज राणा पुत्र संग्राम सिंह, मनीश पुत्र नामालूम, तुषार पुत्र कुवरपाल के खिलाफ नूरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर भाजपा नेता शिवअवतार पुत्र छोटिया सिंह निवासी ग्राम झाल, (थाना हीमपुर दीपा) अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ नूरपुर थाने में चल रही मनमानी को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और अभिषेक (एसपी बिजनौर) को बताया की उपरोक्त व्यक्तियों ने शटर का ताला तोड़कर डायमण्ड सिटी कालोनी मुरादाबाद रोड नूरपुर स्थित घर के अन्दर घुस कर जान से मारने की नियत से मेरे पुत्र सचिन कुमार पुत्र शिवअवतार नि० ग्राम झाल थाना

हीमपुर दीपा जो कि अपने फुफेरे भाई संजीव कुमार के घर डायमण्ड सिटी में रहता है। और वहा से ही चागीपुर सुगर मील में नौकरी करता है। जो कि रात्रि में लगभग 3:30 बजे के आस-पास सचिन कुमार पर जानलेवा हमला किया था। इस घटना को एक महीना बीत जाने के बाद भी नूरपुर पुलिस द्वारा कोई गिरफ्तारी या कोई कार्यवाही नही हुई । भाजपा नेता शिव अवतार ने नूरपुर थाने में अपनी शिकायत की सुनवाई न होने पर एसपी कार्यालय का दरवाजा खटखटाया। यह घटना तब हुई जब भाजपा नेता शिव अवतार ने थाने में अपनी

समस्याओं को लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। भाजपा नेता शिव अवतार ने आरोप लगाया कि उनकी रिपोर्ट को नजरअंदाज किया जा रहा है और उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। इस मामले में भाजपा नेता शिव अवतार ने प्रदर्शन भी किया । इस तरह की घटनाएं अक्सर तब होती हैं जब लोग स्थानीय पुलिस प्रशासन से संतुष्ट नहीं होते हैं और उन्हें लगता है कि उनकी आवाज़ सुनी नहीं जा रही है। एसपी कार्यालय में भाजपा नेता शिव अवतार ने अपनी समस्याओं को उजागर किया और उचित कार्रवाई की मांग की।