खुशियाँ और आनंद पैसे की मोहताज़ नही

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) जी हाँ विश्व हिन्दु परिषद की गूगाल मंदिर मै चल रही संस्कार शाला मै आज बच्चों ने जी भरकर आनंद और खुशियाँ बटोरी। नृत्य एवं खेल प्रतियोगिता मे बच्चों द्वारा अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया गया , जिसमे नृत्य ओर खेल प्रतियोगिता का आयोजन मंजू बालियांन एवं सौरव सक्सेना द्वारा किया गया।बच्चो द्वारा पूरे उत्साह से दोनो कार्यक्रम मै प्रतिभाग कर प्रथम स्थान आरती उम्र 10 वर्ष एवं द्वितीय स्थान अनुराधा उम्र् 11 वर्ष द्वारा प्राप्त किया गया। वरिष्ठ समाज सेवी एवं योग गुरु मंजू बालियान द्वारा दोनो बच्चों को परुस्कृत कर अन्य सभी बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किया गया। सौरव सक्सेना द्वारा सभी बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। आगामी रविवार को निबंध प्रतियोगिता मे 12

साल से 8 साल के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिसके शीर्षक बच्चों को बताये गये हैँ। यह प्रतियोगिता मौखिक रूप मै कराई जाएगी। जिससे बच्चों मै आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न की जा सके। आज की संस्कार शाला मै मंजू बालियान, अनिल भारती, सौरव सक्सेना एवं रवि चौहान जी शामिल रहे। बच्चों द्वारा आज के कार्यक्रम के पश्चात अत्यधिक आनंद एवं खुशी की अनुभूति होना बताया गया। आज के सूक्षम जलपान की व्यवस्था चित्रकूट के बबलू उर्फ़ हरीश द्वारा की गयी।