अंडर 14 सब जूनियर फर्स्ट हरिद्वार बिगेस्ट खो खो प्रीमियर लीग 2024 का किया गया आयोजन
रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार
हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) यूनिवर्सिटी रुड़की के प्रांगण में हरिद्वार बिगेस्ट खो-खो प्रीमियर लीग 2024 अंडर 14 जूनियर बालक बालिका का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि नेशनल कल्चरल पाइथन गेम्स उत्तराखंड राहुल बिश्नोई एवं विशिष्ट अतिथि सचिव शिव प्रताप सिंह,शेफील्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा, एनसीसी प्रशिक्षक हरिद्वार यूनिवर्सिटी अनूप सैनी एवं जिला खो खो एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी के द्वारा सभी अतिथियों का फुल मालाओ के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।एसोसिएशन सचिव चैंपियन सूरज रोड में बताया कि यह हरिद्वार जिले की सबसे बड़ी लीग है जिसका आयोजन उत्तराखंड में प्रथम बार किया गया है। इस फर्स्ट खो खो प्रीमियर लीग में
650 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान एंजल एकेडमी बहादराबाद,द्वितीय स्थान शेफील्ड पब्लिक स्कूल कलियर ,तृतीय स्थान कौशिक पब्लिक स्कूल इमलीखेड़ा रही।और बालक वर्ग में प्रथम स्थान कौशिक पब्लिक स्कूल इमली खेड़ा द्वितीय स्थान मोंटफोर्ट पब्लिक स्कूल रुड़की एव तृतीय स्थान हिमालय पब्लिक स्कूल रुड़की रही।मुख्य अतिथि राहुल बिश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।और भविष्य में जिले स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर देश का नाम रोशन करेंगे। खो खो एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं ब्रांड एंबेसडर नगर पंचायत इमलीखेड़ा डॉ रजनीश सैनी ने बताया कि इस तरह की लीग का आयोजन शहरी स्तर से ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है।जिससे प्रतिभागी ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाग कर क्षेत्र और समाज में अपनी पहचान बनाने का कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि खो खो प्रीमियर लीग के आयोजन भविष्य में आयोजित किए जाते रहेंगे।प्रीमियर लीग के फाइनल में सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन की ओर से सहसचिव आशीष राष्ट्रवादी,कोषाध्यक्ष चंचल रोड,अभिषेक रोड,सेम अली,कबीर अली,तनु शर्मा,दीपिका गोस्वामी,सीमांत बिष्ट,विकास, शांति,शीतल,धीरज कुमार,सुमित ठाकुर,नीरज राव फोजिया चौहान आदि उपस्थित रहे।