विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा वर्तमान मे चल रही संस्कार शाला

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) हिन्दु परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा वर्तमान मे चल रही संस्कार शाला गूगाल मेला मन्दिर् मे किशोरियो एवं बच्चो के विकास हेतु संगठन के कार्यो मे सक्रिय रहने वाली मंजू बालियान , अनिल भारती , सौरव सक्सेना, पिंकी, किरण, छाया द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे हैँ। बच्चों को मेहँदी, योग,चित्रकला एवं शिक्षा के साथ साथ उच्च संस्कार , दैनिक दिनचर्या एवं जीवन जीने की कला को सिखाया जा रहा है। जिसमे बच्चे पूरी रुचि लेकर सभी को बहुत अच्छी प्रकार से सीख रहे हैँ। समाज विश्व हिन्दु परिषद

के ऐसे क्रिया कलापों से प्रभावित है एवं सराहना की जा रही है। सुषम जलपान की व्यवथा चित्रकूट से आये हरीश उर्फ़ बबलू द्वारा की गयी। बबलू जी बच्चों को आगे बढ़ाने मै सहयोग करते हुए आरएसएस की प्रशंसा करते हैँ ओर कहते है विश्व हिन्दु परिषद हिंदुत्व विचारधारा से प्रेरित एक उच्च कोटी का संगठन है। जिसकी मन मर्यादा मै रहकर हमेशा अच्छे कार्य किये जाते हैँ। मै ऐसे कार्यो एवं समाज सेवियों की सराहना करता हु, जो इसमे अपना कीमती समय प्रदान कर रहे हैँ।