एसपी सिटी प्रवीन रंजन से मिले मुकुल अग्रवाल

Spread the love

रिपोर्ट- विक्की जोशी

बिजनौर (परिपाटी न्यूज) जनपद बिजनौर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नगर रहे वर्तमान में जनपद सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) पद पर कार्यरत डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह PPS के पूज्य पिता के स्वर्गवासी होने का समाचार सुनकर सीतापुर जाकर उनके आवास पर भेट का शोक संवेदना प्रकट की डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह मूल रूप से जनपद सुल्तानपुर के निवासी है उनके सबसे बड़े भाई सेवानिवृत्त आई 0ए0 एस0 अधिकारी, उनसे छोटे अनिल कुमार सिंह सेवानिवृत्त आई0पी0एस0

अधिकारी है एक भाई बरेली में प्रोफेसर है चार भाइयों में प्रवीन जी सबसे छोटे भाई है प्रवीन रंजन ने बताया की उनके पिता जी एक अध्यापक थे और अपने जीवन काल में सेवानिवृत होने के बाद एक महाविद्यालय अपने गाव को दिया जिससे उनका गाव उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सके पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की ओर से पूज्य आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गयी इस अवसर पर मेरे साथ मोनिका यादव प्रदेश महामंत्री महिला, रूस्तम यादव, एव सीतापुर के जिलाध्यक्ष उपस्थित थे।