रिपोर्ट- एसपी तंवर
बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) ।श्री रघुनाथा स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा डी डी पी एस पब्लिक स्कूल बिजनौर में 29 सितम्बर रविवार को डी डी पी एस क्रिकेट अकादमी बिजनौर और एन सी ए क्रिकेट अकादमी नूरपुर के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए डी डी पी एस क्रिकेट अकादमी बिजनौर ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 120 रन का स्कोर बनाया । उनकी ओर से तन्मय राठी ने 34 और राजवंश चौधरी ने 19 रन का स्कोर बनाया । एन सी ए नूरपुर की ओर से आदित्य , अरहम,हर्षवर्धन व हमजा ने एक- एक विकेट प्राप्त

किया । लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम एन सी ए नूरपुर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना पाई और 17 रन से मैच हार गई । उनकी ओर से नवजोत ने 27 ,अयान ने 13 ,सूर्यांश ने 10 व ज़ुबैर ने 12 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में डी डी पी एस की ओर से देव सीमार ने 2 , तन्मय ,राजवंश ,आदि व अश्विन ने एक-एक विकेट निकाला । तन्मय राठी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विकास सैनी द्वारा दिया गया । इस अवसर पर क्रिकेट कोच शिवम भटनागर व परोपकार सिंह उपस्थित रहे ।