रिपोर्टर अमिताभ सागर
सम्भल ( परिपाटी न्यूज ) ग्राम चिरोली भगवंतपुर विधानसभा असमोली कि जनपद संभल में भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आजाद समाज पार्टी की मीटिंग का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता माननीय राजीव कुमार जिला संयोजक भीम आर्मी व संचालक दीपक कुमार ने किया इसके मुख्य अतिथि मा सुधीर कुमार सागर भीम आर्मी मंडल सचिव मुरादाबाद रहे मीटिंग में मुख्य अतिथि माननीय सुधीर कुमार सागर जी ने बताया कि इस भाजपा सरकार में जो हमारे दलित समाज पर शोषण व हमारे समाज के अधिकारों को जो छिपाने की कोशिश की जा रही है उसे रोकने के लिए हम सभी को एक साथ रहकर उसका सामना करना पड़ेगा और बड़े भाई एंड मा चंद्रशेखर आजाद जी भीम आर्मी चीफ व मा विनय रतन सिंह जी राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम आर्मी जी के साथ मिलकर इस सरकारों के मंसूबों को फेल करना
होगा जिसमें अपने हक अधिकारों को बचा सके साथ राजीव कुमार जिला संयोजक वे बताया की हम सभी को भीम आर्मी भारत एकता मिशन से जुड़ने की आवश्यकता है जिससे की भीम आर्मी की ज्यादा ताकत मिल सकें इस अवसर पर साथ रहें प्रेम सिंघानिया जिला सचिव राजेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष हरनाम सिंह जिला संगठन सचिव पुरोहित जिला संगठन सचिव दीपक कुमार तहसील संयोजक अंकुश टिकता अभिषेक कुमार दीपक भारती बॉबी भारती अनिकेत भारती गौरव अमरजीत भारती राकेश सुभाष रोहिताश बलजीत सागर जगराज पीयूष रतन भारती शुभम कुमार अरिहंत भारती विमलेश बृजेश कुसुम फूलवती सुमित आदि लोग मौजूद रहे।