55 वे मध्य क्षेत्र क्रीड़ा प्रतियोगिता का तीसरे दिन हुआ समापन

Spread the love

रिपोर्ट– एसपी तंवर

बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) । जिले के कस्बा क्षेत्र हीमपुर दीपा में स्थित दयानंद जनता इंटर इंटर कॉलेज में तीन दिनों से चल रही 55 वे मध्य क्षेत्र क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज 30 सितम्बर सोमवार को समापन हो गया है। जिले भर में स्तर चल रही ये प्रतियोगिताएं छात्र/ छात्राओं के शारीरिक और मानसिक विकास को गति प्रदान करने के लिए आयोजित की जा रही हैं।दयानंद जनता इंटर कॉलेज हीमपुर दीपा में 28 सितम्बर से चल रही तमाम खेल प्रतियोगिताओं में ब्लॉक क्षेत्र हल्दौर

काफी संख्या में इंटर कॉलेज के छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजित खिलाड़ियों को ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 3000 मीटर क्राॅस कटी दौड़ प्रतियोगिता में दयानंद जनता इंटर कॉलेज की छात्रा सना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सी सी आई सी फतेहपुर की छात्रा आफरीन द्वतीय स्थान पर रही। 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में किसान इंटर कॉलेज मुकरपुर गुर्जर की छात्रा सानिया प्रथम स्थान पर रही और दयानंद जनता इंटर कॉलेज की छात्रा रिया ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में रोहन डवास एस एन एस एम काॅलेज

नहटौर ने प्रथम स्थान तथा दयानंद जनता इंटर कॉलेज हीमपुर दीपा के अभिनव ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया। आपको बतादे प्रतियोगिता में भाला फेंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद, 100 मीटर , 200 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर, तथा 3000 मीटर बालक तथा बालिका वर्ग दौड़ ( चाल) प्रतियोगिताओं सहित डिस्कस थ्रो, आदि तमाम तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें सैकड़ों की संख्या में छात्र /छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दयानंद जनता इंटर हीमपुर दीपा में आयोजित मध्य क्षेत्र क्रीड़ा प्रतियोगिता में समापन के समय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश पाल सिंह तथा किसान इंटर कॉलेज मुकरपुर गुर्जर के प्रधानाचार्य दिग्विजय सिंह आदि ने विजित खिलाड़ियों को सम्मान पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया।