कैंप लगाकर तीन सौ छात्र-छात्राओं की आंखों का किया गया परिक्षण

Spread the love

रिपोर्ट – सतवेन्दर सिंह गुजराल

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नूरपुर, नगर स्थित रामनाथ पब्लिक स्कूल में कैम्प लगाकर तीन सौ  छात्र-छात्राओं का आंखों का परीक्षण किया गया।सोमवार को मोहल्ला कबीर नगर स्थित रामनाथ पब्लिक स्कूल में परीक्षण करने आई टीम सीएल गुप्ता आई सेंटर की डॉक्टर मीनाक्षी व डॉक्टर नीतू ने लगभग तीन सौ छात्र-छात्राओं की आंखों का परिक्षण किया। डाक्टरों ने आंखों के

परिक्षण में कमजोर दिखाई दिए छात्र-छात्राओं को रेफर कार्ड भी दिये साथ ही बताया कि उनके केम्प मे इस समय दवाई फ्री दी जा रही है जिसमे छात्र-छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा आंखों के परिक्षण में कई छात्र-छात्राओं के आंखों की जांच सीएल गुप्ता सेंटर पर कराने की सलाह दी गयी। इस कार्यक्रम में अध्यापिका नीतू रानी, रीना देवी आदि का विशेष सहयोग रहा।