रिर्पोट- शुभम वालिया
बिजनोर (परिपाटी न्यूज) धामपुर- धामपुर नगर की अग्रणी साहित्यिक संस्था उत्तर प्रदेश युवा साहित्यकार संघ की ओर से आज शनिवार को महान क्रांतिकारी शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई इस मौके पर अनेक साहित्यकारो पत्रकारो लेखको एवं समाजसेवियो ने समसामयिक विचारो के माध्यम से शहीद ए आजम को अपनी भावांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए नगर के हृदय स्थल सरदार भगत सिंह चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ माल्यार्पण एवं पुष्प अर्चन से किया गया जिसके अंतर्गत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के अध्यक्ष डॉ आदित्य

अग्रवाल विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जगदीश सिंह चौहान तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका परिषद धामपुर के पूर्व अध्यक्ष राजू गुप्ता पत्रकार मनोज कात्यायन पूर्व सभासद अवनी कुमार सिंह विभूति कांत शर्मा इंदुकांत शर्मा अरविंद कुमार सिंह ग्राम सरकड़ा चकराजमल निवासी सौरभ राजपूत कपिल कुमार सिंह सुमित कुमार महंत पीयूष अग्रवाल विजय कुमार जैन नमन जैन अमन जैन अरुण कुमार अग्रवाल बैंक वाले अवधेश कुमार अग्रवाल पंसारी सुशील अग्रवाल पचरंगी पंकज दक्ष विवेक अग्रवाल सुधीर कुमार बंसल बबलू जैन लाखन सिंह वीरेंद्र कुमार पवन कात्यायन गुरुद्वारा के प्रबंध समिति के सह कोषाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह गांधी राजू सरदार मनप्रीत सिंह बॉबी सरदार मानवीर सिंह कालड़ा अमृत शाह अभय कुमार अग्रवाल आदि अनेक लोगों ने शहीद-ए-आजम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें भावांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए मुख्य अतिथि डा० आदित्य अग्रवाल ने कहा कि कम आयु में युवा शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह ने इंकलाब जिंदाबाद तथा साम्राज्यवाद जिंदाबाद के नारे बुलंद करते हुए देश को आजाद करने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए जो इतिहास के पन्नो में कभी न भूल पाने वाली मिसाल है उन्होंने शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशा होगा की चर्चा करते हुए देशवासियो से भगत सिंह के सपनो को साकार करने हेतु अपने भीतर देश भक्ति का जज्बा पैदा करने पर बल दिया पत्रकार मनोज कात्यायन ने शहीदे आजम के जीवन दर्शन पर विस्तार से बिंदु बार प्रकाश डाला और पूर्व पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता के कार्यकाल में हुए भगत सिंह चौक के सौंदर्य करण को नगर वासियों की उल्लेखनीय उपलब्धि बताया विजय जैन ने कवि की रचना अब ना आना मेरे दोस्तों मक्कारों की बातों में देश दे दिया जिन लोगों ने गद्दारों के हाथों में के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया नगर के प्रसिद्ध कवि राजकुमार वर्मा राजन तथा सरदार महेंद्र सिंह सलूजा आराधक ने समसामयिक रचनाएं प्रस्तुत की उत्तर प्रदेश युवा साहित्यकार संघ के संस्थापक अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संचालक हरिकांत शर्मा ने जनपद के प्रसिद्ध गजल सम्राट स्वर्गीय दुष्यंत कुमार की पंक्तियों को प्रस्तुत करते हुए भारत माता की जय शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु अमर रहे इंकलाब जिंदाबाद आदि नारों से कार्यक्रम स्थल को गुंजा दिया।