तीन लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/ देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) सेलाकुई तथा सहसपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत जमनपुर , प्रगति विहार, भाऊवाला, पीठ वाली गली तथा सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत चोई बस्ती, रामपुर, शंकर पुर, महमूदनगर आदि क्षेत्रो पर दून पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाते हुए क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध

व्यक्तियों का सत्यापन किये गये। सत्यापन न कराने पर 35 मकान मालिकों के पुलिस एक्ट में चालान करते हुए रू0 3,50,000 का जुर्माना किया I हरिद्वार पुलिस द्वारा डोर टू डोर जाकर 1316 सत्यापन किए गए बिना

सत्यापन किरायेदार रखने पर 168 मकान मालिकों पर 16,60,000 जुर्माना ठोका गया व संदिग्ध प्रतीत होने पर 50 से अधिक व्यक्तियों को हिरासत में लेकर 24,000 रुपए जुर्माना वसूला गया। नैनीताल में बिना सत्यापन किराएदार रखने पर 330 मकान मालिकों पर हुई कार्यवाही, 1788 लोगों के करवाये सत्यापन कराते हुए 484 का चालान किया। 03 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया। साथ ही 330 मकान मालिक के विरुद्ध सत्यापन न कराने पर चालानी कार्यवाही की गई है। जिसमें 168 मकान मालिक के कोर्ट चालान कर 16,80,000 रुपये का चालान किया गया।