अभिषेक पाण्डेय
लखीमपुर खीरी(परिपाटी न्यूज )पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद शाहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना फरधान

पुलिस द्वारा वाद सं0 14296-22 धारा 60 EX. ACT. तथा वाद सं0 13021-22 धारा 60 EX ACT से संबंधित वारण्टी अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ बिच्छू पुत्र महंगेराम नि० नकहा पिपरी थाना फरधान जिला खीरी को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।