रिपोर्ट अजमल अंसारी
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)प्रात समाचार के अनुसार थाना चांदपुर पर चन्द्रभान सिंह पुत्र मुरारी सिंह निवासी गांव सरकथल ने तहरीर दी कि 25 तारीख को मेरी कार से तहसील गेट के सामने एक लड़के व महिला द्वारा मेरी गाड़ी में रखे दो बैग एक काला व लाल जिनमें दो लैपटॉप (एक सोनी कम्पनी व एक डेल बोस्ट्रो कम्पनी), दो ऐडेप्टर, माप पुस्तिका, एक इण्डेन गैस पास बुक, दो

चेक बुक व दो पास बुक चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर थाना चांदपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आज दो आरोपी चाहत पुत्र शराफत निवासी ग्राम चन्दकुटी व एक महिला रूबीना उर्फ रूबी पत्नी अनीस अहमद निवासी ग्राम आदमपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये दो बैग, दो लैपटॉप, दो ऐडेप्टर, एक माप पुस्तिका, दो पास बुक, दो चेक बुक, एक इण्डेन गैस पास बुक बरामद किया।