रामलीला समिति डाडा जलालपुर की ओर से गणेश वंदना के साथ भगवान राम का किया गुणगान

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) डॉ रामनाथ सैनी रामलीला सेवा समिति जलालपुर डाडा के 51 वे भव्य आयोजन के रूप में रात्रि भूमि पूजन के रूप में गणेश वंदना के साथ भगवान श्री राम का गुणगान किया गया।रामलीला समिति का आयोजन 51 वर्ष पूर्व संस्थापक स्व० डॉ रामनाथ सैनी पूर्व प्रधान के द्वारा किया गया था।रामलीला महोत्सव के रूप में भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन देखने के लिए दूर दराज के क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में रामलीला आयोजन में आते हैं।आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं कलाकारो के द्वारा रामलीला में बहुत ही सुंदर मंचन के रूप में कार्य करते हैं।

रामलीला समिति की ओर से प्रधान योगेंद्र सैनी,उप प्रधान विनोद सैनी, प्रबंधक सचिन सैनी,उप प्रबंधक डॉ अंकित सैनी,निर्देशक संदीप प्रजापति,रंगमंच अधिकारी आशीष शर्मा, उप रंगमंच अधिकारी रविंद्र सैनी,कोषाध्यक्ष विश्वनाथ सैनी,ऑडिटर हरिराम प्रजापति,संचालक सूर्यकांत सैनी,सदस्य संरक्षक मंडल मास्टर दिनेश सैनी,ओम प्रकाश सैनी कालूराम,अभिमन्यु सैनी,मास्टर राजपाल सैनी,सुरेंद्र सैनी राजकुमार प्रदीप संजय,दीपचंद प्रवीण,सरदार सिंह,सौरभ,अनुज,राकेश सैनी,नकली राम,अंतू सिंह,ओमपाल सैनी एवं देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।