श्रीराम हमारे आदर्श हैं हम उनके पदचिन्हों पर चलकर ही देश और समाज का उत्थान कर सकते हैं : राजू उपाध्याय

Spread the love

रिपोर्ट- एसपी तंवर

बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) । जिले के ग्राम दारानगर विदुर कुटी में श्रीराम लीला का प्रोजेक्टर ( पर्दे) के माध्यम से प्रसारण किया जा रहा है । जिस प्रकार देश भर में राममय माहौल बना हुआ है उसी प्रकार महात्मा विदुर की नगरी विदुर कुटी के समीपवर्ती ग्राम दारानगर में भी समाज कुछ लोगों द्वारा छोटे स्तर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से रामचरित्र को जन जन तक पंहुचाने का काम चल रहा है। दारानगर रामलीला कमैटी द्वारा 26 सितम्बर बृहस्पतिवार को उद्घाटन के लिए भाजपा के झालू मंडल से मडंल महामंत्री राजू उपाध्याय को आमंत्रित किया गया। निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए राजू उपाध्याय वहाँ पंहुचे और अपने सम्बोधन से लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रीराम हमारे आदर्श हैं यदि हम उनके पदचिन्हों पर चलेंगे तो हमें

निश्चित ही सफलता मिलेगी और श्रीराम की महिमा का वर्णन करते राजू उपाध्याय ने कहा कि श्रीराम की महिमा इतनी महान है कि उनके पदचिन्हों पर चलने वाला व्यक्ति केवल अपना स्वयं का ही विकास नहीं करता है अपितु अपने साथ साथ सम्पूर्ण देश और समाज का भी विकास करने का प्रयास करता है। उद्घाटन के कार्यक्रम में राजू उपाध्याय के साथ परिपाटी न्यूज़ के मंडल मुरादाबाद से मंडल आइटी प्रभारी विक्की जौशी भी मुख्य अतिथि की भूमिका में पंहुचे। इस अवसर नितिन गर्ग, आदेश सैनी, राजकुमार, सीताराम सैनी, राजू सैनी, संजय सैनी, कन्हैया सैनी, नीटू, बिट्टू, किशोर, बाबूराम सैनी आदि काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहें।