रिपोर्ट / इरफान अंसारी
बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़ )तेज रफ्तार का कहर बस की टक्कर से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत, चालक बस छोड़कर मौके से फरार ।खबर है जनपद बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र से जहां ग्राम दरियापुर निवासी कमल किशोर पुत्र राम प्रसाद की तेज रफ्तार बस की टक्कर से मौत हो गई ।प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के बिजनौर नूरपुर रोड स्थित बालाजी मिष्ठान भंडार है, बताया गया है कि कमल किशोर उम्र लगभग 50 वर्ष दिनांक 25/ 9 / 2 / 2024 को श्यामो देवी ग्राम दरियापुर थाना नूरपुर की मृत्यु हो गई थी । मृत्यु के उपरांत अंतिम संस्कार हेतु बैराज बिजनौर गए थे , जब वहां से घर लौट रहे थे ,

जलपान हेतु बिजनौर नूरपुर रोड स्थित बालाजी मिष्ठान भंडार पर रूके बताया गया है कि तभी तेज रफ्तार बस संख्या यू पी 22 टी 84 85 के चालक ने लापरवाही बरतते हुए जोरदार टक्कर मार दी । जिससे कमल किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए घायल व्यक्ति को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान कमल किशोर की मृत्यु हो गई , बताया गया है कि कमल किशोर थाना नूरपुर में चौकीदार की ड्यूटी पर कार्यरत था । उनके पुत्र लक्ष्मण सिंह ने थाने हल्दौर पर तैहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गय , थाना हल्दौर पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाना ले आई थाना हल्दौर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आगे के कार्यवाही में जुट गई है ।