महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी कार्यालय पर किया जा गर्भवती महिलाओ व बच्चों मे वितरित किये जाने वाले दाल, तेल, दलिया मे बन्दर बाँट

Spread the love

अभिषेक पाण्डेय

लखीमपुर (परिपाटी न्यूज )खीरी के ब्लॉक बेहजम मे बाल विकास आँगनवाड़ी कार्यालय पर आँगनवाड़ी महिलाओ ने दो -दो पैकेट तेल, दाल, दलिया कम मिलने का लगा रही आरोप गोदाम पर बैठे वितरण कर्मचारी रोहित धुरिया ने बताया हमे कम देने का ऊपर से आदेश है दूरभाष पर इस संबंध मे जानकारी करने का प्रयास किया गया तो सी डी पी ओ का फोन नहीं उठा सुपर वाइजर प्रेमवती इस मामले को लेकर अनभिज्ञ दिखी देखना यह है कि आगे क्या कार्यवाही होती है या यूँ ही बन्दर बाँट चलता रहेगा।