अभिषेक पाण्डेय
लखीमपुर (परिपाटी न्यूज )खीरी के ब्लॉक बेहजम मे बाल विकास आँगनवाड़ी कार्यालय पर आँगनवाड़ी महिलाओ ने दो -दो पैकेट तेल, दाल, दलिया कम मिलने का लगा रही आरोप गोदाम पर बैठे वितरण कर्मचारी रोहित धुरिया ने बताया हमे कम देने का ऊपर से आदेश है दूरभाष पर इस संबंध मे जानकारी करने का प्रयास किया गया तो सी डी पी ओ का फोन नहीं उठा सुपर वाइजर प्रेमवती इस मामले को लेकर अनभिज्ञ दिखी देखना यह है कि आगे क्या कार्यवाही होती है या यूँ ही बन्दर बाँट चलता रहेगा।
