रिपोर्ट- अमित सैनी/ऋषिकेश
ऋषिकेश (परिपाटी न्यूज) स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल मंत्री शहरी विकास उत्तराखंड सरकार द्वारा नगर निगम ऋषिकेश द्वारा RRR Reduce Reuse Recycle वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 6 मार्च 2024 को नगर निगम ऋषिकेश द्वारा मुस्कान कार्यक्रम के अंतर्गत 3R कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था जिसके अंतर्गत बहुत से लोगों द्वारा अपने कपड़े, किताबें ,कॉपियां, खिलौने तथा अन्य उपयोगी सामग्री नगर निगम को उपलब्ध कराई गई थी जिससे आम जनता को समय-समय पर निशुल्क उपलब्ध कराया गया क्योंकि स्थानीय जनता को नगर निगम में आकर सामग्री जमा करनी होती थी। इसलिए नगर निगम ऋषिकेश द्वारा
अभिनव प्रयोग करते हुए एक वाहन को विशेष रूप से 3R प्रयोजन हेतु तैयार किया गया जिसमें समस्त प्रचार सामग्री एवं साउंड सिस्टम के साथ जिंगल भी लगाया गया है। यह वाहन प्रतिदिन नगर की अलग-अलग कॉलोनी में जाकर स्थानीय लोगों से उनकी अनुपयोगी वस्तुओं को एकत्रित करेगी तथा रेलवे स्टेशन बस स्टेशन ,ट्रांसिट कैंप ,मलिन बस्ती, घाट आदि क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों कॉल निशुल्क उपलब्ध कराएगी ताकि कूड़े का उचित प्रबंध हो सके तथा जरूरतमंद लोग इन वस्तुओं को उपयोग में लाकर लाभ उठा सके। शैलेंद्र
सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अवगत कराया गया कि इस नवाचार प्रयोग के माध्यम से कुछ व्यक्तियों के अनुपयोगी वस्तुओं को अन्य जरूरतमंद लोगों के उपयोग हेतु उपलब्ध कराना है । साथ ही इस माध्यम से कूड़ा प्रबंधन का लक्ष्य भी प्राप्त किया जाएगा । पदमश्री कल्याण सिंह रावत मैती द्वारा इस कार्यक्रम को समाज उपयोगी तथा जरूरतमंदों के कल्याण के लिए नगर निगम द्वारा उठाया गया बेहतरीन प्रयोग बताया गया ।