रिपोर्ट- अमित सैनी/ ऋषिकेश
ऋषिकेश (परिपाटी न्यूज) स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश द्वारा वृहद कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें मुख्य अतिथि डॉ प्रेमचंद अग्रवाल माननीय शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड सरकार तथा कल्याण सिंह रावत मैती विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मंत्री द्वारा त्रिवेणी घाट स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम का रोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इसी क्रम में त्रिवेणी घाट अवस्थित 1.31 करोड़ लागत से निर्मित गंगा म्यूजियम को जनता दर्शन हेतु निशुल्क समर्पित किया गया तथा नगर निगम ऋषिकेश के ट्रिपल आर(3R) रिड्यूस ,रीयूज एवं रीसायकल वाहन , राष्ट्रीय स्वच्छ वायु प्रदूषण कार्यक्रम के अंतर्गत 3 ट्रॉली एवं 01ट्रैक्टर तथा 10 फॉगिंग मशीनों को जनहित में स्वच्छता कार्य हेतु
हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा त्रिवेणी सेना की महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से उपस्थित दर्शक अत्यधिक हर्षित हुए तथा स्वच्छता के प्रति भावनात्मक रूप से सजग एवं प्रेरित भी दिखाई दिए। प्रयास जागरुकता मंच द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया । ऋषिकेश पब्लिक स्कूल द्वारा प्रस्तुत स्वच्छता गीत तथा स्वच्छता के महत्व पर नाटिका मे छोटी
बालिका के अभिनय को सराहा गया। शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जानकारी दी गई कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें प्रमुख रूप से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य को केंद्र में रखते हुए संदेश एवं जागरूकता प्रसारित करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम का समापन कुसुम कंडवाल अध्यक्ष उत्तराखंड महिला आयोग द्वारा किया गया।