रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नूरपुर, नगर पालिका ने संचारी रोग नियंत्रण माह के उपलक्ष में जनप्रतिनिधियों के संवेदीकरण का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ० एम० पी० सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संचारी रोग माह के उपलक्ष्य में जनप्रतिनिधियों के संवेदीकरण का कार्यक्रम शहीद भगत सिंह सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य संचारी रोगों के प्रति जागरूकता करना और नगर पालिका द्वारा संचारी रोगों को नियंत्रण करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सन्तोष कुमार मिश्र ने संचारी रोग डेंगू,
मलेरिया, चिकनगुनिया, ज्वर,के बारे में जानकारी दी और इसके रोकथाम के उपाय, जैसे मच्छरों के प्रजनन स्थलों को खत्म करना, स्वच्छता बनाए रखना, स्वास्थ्य सेवाओं का उपयोग करना, जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ० एम० पी० सिंह, अधिशासी अधिकारी सन्तोष कुमार मिश्र, वरिष्ठ लिपिक वीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सभासद गण पालिका के अन्य कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।